ताजा समाचार मड़ियाहूं

मडियाॅहू । डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस भाजपा के जिला कार्यालय पर मनाया गया

अफ्फान हाशमी
प्रभारी मड़ियाहूं

मडियाॅहू । डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस भाजपा के जिला कार्यालय पर मनाया गया।जहॉं पर उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण करके और 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी । भाजपा जिला मछलीशहर के जिलाध्यझ रामविलास पाल ने उनके जीवन के संघर्ष और देश के प्रति उनके कार्यो पर प्रकाश डाला तथा उनके सादगी पसंद जीवन से प्रेरणा लेने को कहा । जिला महामंत्री राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव ने उन्हें भारत की एकता-अखंडता के लिए सर्वस्व बलिदान करने वाला महान राष्ट्रभक्त बताते हुये कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक-अध्यक्ष, एक विधान-एक निशान-एक प्रधान सिद्धांत के ध्वजावाहक के सिद्धान्तो को इस सरकार के मुखिया नरेन्द्र मोदी ने अमल मे लाकर और कश्मीर से धारा 370 व आर्टिकल 35 ए समाप्त करके उनको असली श्रद्धांजली पहले ही दे दी है। अध्यकक्षता जिलाध्यझ रामविलास पाल ने तथा संचालन जिला महामंत्री राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव ने किया। प्रमुख रूप से जिला महामंत्री डाॅ अजय सिंह जिला उपाध्यक्ष राकेश शुक्ल जिला मंत्री सुरेश गुप्ता और कमलेश सिंह , मृत्युज॔य तिवारी नागेन्द्र पटेल विनोद पांडे हाकिम सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *