अभाविक ने शुल्क व किराया माफी को लेकर उठाई आवाज
शशांक दुबे की रिपोर्ट
अभावीक ने शुल्क व किराया माफ करने को लेकर उठायी आवाज।
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा विद्यार्थियों से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर जिलाधिकारी जौनपुर को ज्ञापन दिया गया ।
जिसमें मुख्य रूप से कहा गया कि वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए पूरे भारत मे लॉकडाउन कर दिया गया, जिससे विद्यालय/महाविद्यालय बन्द चल रहे हैं। उसके बाद भी विद्यालयों के द्वारा अभिवावकों से शुल्क देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। साथ ही यह भी कहा गया कि जिले में कुछ विद्यार्थी किराए पर कमरा लेकर रहते हैं, वह लॉकडाउन के दौरान अपने अपने घर चले गए है,इस महामारी के कारण अभाविप की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है जिससे आमदनी का कोई स्रोत नही है वह लोग अपने घर का किराया देने के लिए असमर्थ हैं। संगठन के लोगो ने बताया कि यदि विद्यार्थियों का शुल्क व कमरे का किराया माफ कर दिया जाएगा तो विद्यार्थियों को बहुत ही राहत की खबर होगी।
अभिभावक जौनपुर विभाग के विभाग संयोजक शशांक दूबे ने बताया कि विद्यार्थियों का विद्यालय शुल्क व रूम किराया माफ कर दिया जाएगा तो हर विद्यार्थी को राहत मिलेगा और विद्यार्थी अपने आपको दबाव से बाहर होना महसूस करेंगे। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कौतुक उपाध्याय ने कहा कि शुल्क व किराया माफ करना अत्यंत आवश्यक है प्रसासन को इस पर जल्द से जल्द आदेश करना चाहिए।
उक्त अवसर पर शान्तनु सिंह “ईशू” , सिद्धार्थ सिंह “टोनी” , रौनक जयसवाल, विकास पाल , हरिओम पाल, मौजूद आदि लोग उपस्थित रहे।