ताजा समाचार मड़ियाहूं

मड़ियाहूं विधायक डॉ०लीना तिवारी आज नोनारी मंडी में 11 बजे ऑटोमैटिक सेनेटाइजिंग मशीन का किया उद्घाटन

मड़ियाहूं विधायक डॉ०लीना तिवारी आज नोनारी मंडी में 11 बजे ऑटोमैटिक सेनेटाइजिंग मशीन का किया उद्घाटन इस मशीन से मंडी में आने वाले किसान होंगे सेटेनायिज। रामनगर। आज नोनारी मंडी में मड़ियाहूं विधायक डॉ०लीना तिवारी ने ऑटोमेटिक सेटेनाईजर मशीन का उद्घाटन किया और कहा कि इस मशीन से मंडी में दूर दूर से आने वाले किसानों को इस कॅरोना महामारी से बचने के लिये इस मंडी में जो मशीन लगी है लोग इसमे से गुजरेगें तो सेटेनायिज होके निकलेगे औऱ विधायक ने लोगो से कहा कि आप लोग सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपना कार्य करें और हमने इस मंडी के चार दिवारी,इंटरलाकिंग,सोलर लाइट,लिए लिये पास हो गया है और वह जल्द ही कार्य शुरू होगा इसके अलावा इस मंडी के किसानों के लिए मिनी कोल्ड स्टोरेज की बात विधानसभा में रखी थी उसको भी पूरा करने की कोशिश कर रही हो जिससे कि क्षेत्र के किसानों को इसका लाभ मिल सके।इस अवसर पर जिलापंचय सदस्य जितेन्द्र पटेल अपना दल (एस) के युवा प्रदेश सचिव उदय प्रताप पटेल,सात्विक तिवारी,संतोष दुबे,चन्द्रशेखर पटेल,बबलू सिंह पूर्व प्रधान,राजन सोनकर प्रधान,मुन्ना गुरु,विद्याशंकर पटेल,आशीष मौर्या,दीपक पटेल,छोटेलाल पटेल,श्रवण मौर्या,बाबूराम पटेल,मंडी समिति के अध्यक्ष,और नोनारी प्रधान उपस्थित होकर विधायक के कार्य की सराहना की।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *