जौनपुर ताजा समाचार

मछलीशहर से सपा प्रत्याशी प्रिया सरोज के नामांकन में पुलिस और विधायक में तीखी झड़प, धक्कामुक्की

जौनपुर :कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नामांकन के चौथे दिन भारी अव्यवस्था देखने को मिली. जहां मछलीशहर 74 लोकसभा की प्रत्याशी प्रिया सरोज के नामांकन के दौरान हंगामा हो गया. पुलिस और प्रत्याशी के विधायक पिता के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई. नामांकन परिसर में समर्थकों ने सपा और अखिलेश जिंदाबाद के जमकर नारे लगे. पुलिस इस मामले में सपा प्रत्याशी के समर्थकों के खिलाफ मुकदमा लिखने की तैयारी कर रही है.गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी प्रिया सरोज अपने पिता केराकत से विधायक तूफानी सरोज के साथ नामांकन करने पहुंची थीं. इसी दौरान परिसर से बाहर निकलते वक्त नारेबाजी हुई. इस दौरान एसपी सिटी और तूफानी सरोज के बीच जमकर नोकझोंक हुई. दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए. तूफानी सरोज ने पर आरोप लगाया कि पुलिस की नाकामी से ज्यादातर लोग अंदर पहुंचे और समाजवादी के पक्ष में और प्रत्याशी के पक्ष में नारे लगाने लगे. फिलहाल जांच कर पुलिस प्रशासन सपा प्रत्याशी के समर्थकों के खिलाफ मुकदमा लिखने की तैयारी में जुट गया.

वहीं इस मामले में एसपी सिटी डॉक्टर बृजेश कुमार ने कहा कि इनर कार्टन में सीओ सदर की ड्यूटी थी, जो आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिसकर्मी कुर्सी पर बैठे हुए थे, ऐसा कुछ भी नहीं है. पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी कर रहे थे. फिलहाल वीडियो के आधार पर जांच कर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.वहीं तूफानी सरोज ने पुलिस प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में कैसे लोग पहुंचे, यह पुलिस का काम है, इसकी जांच करानी चाहिए. कहा कि गेट के अंदर हमारे अधिवक्ता को भी नहीं जाने दिया गया. वहीं वाहनों के सवाल पर कहा कि यह पुलिस महकमे का कार्य है. इस दौरान विधायक ने यह भी कहा कि अधिकारी सरकार में नंबर बढ़ाने में लगे हैं. सरकार जाएगी और ये सब भी जाएंगे.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *