- Homepage
- उत्तर प्रदेश
- UP News: कासगंज में यूपी पुलिस पर फायरिंग, गोली लगते ही इंस्पेक्टर जमीन पर गिरे; अस्पताल में कराए गए भर्ती
UP News: कासगंज में यूपी पुलिस पर फायरिंग, गोली लगते ही इंस्पेक्टर जमीन पर गिरे; अस्पताल में कराए गए भर्ती
UP News: कासगंज में यूपी पुलिस पर फायरिंग, गोली लगते ही इंस्पेक्टर जमीन पर गिरे; अस्पताल में कराए गए भर्ती
उत्तर प्रदेश में सत्तासीन योगी आदित्यनाथ सरकार अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्ती कर रही है. इसके तहत प्रदेश के सभी जिलों में स्थानीय पुलिस बदमाशों के खिलाफ अभियान भी चलाती है, जिससे अपराधों में काफी कमी आई है. इसके बावजूद बीच-बीच में इस तरह की खबरें आती हैं, जिसमें अपराधी कानून व्यवस्था पर हावी होने की कोशिश करते हैं. ताजा मामला कासगंज से जुड़ा है, जिसमें ग्रामीणों में आपस में विवाद को सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग की घटना हो गई, जिसमें एक इंस्पेक्टर के कंधे में गोली लगी है.
उधर, गोली लगने के बाद गंभीर हालत में थाना प्रभारी हरिभान सिंह राठौड़ को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. पूरा मामला कासगंज जिले के सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के गांव नगला नरपथ का है. यहां पर फायरिंग में गोली थाना प्रभारी हरिभान सिंह के कंधे में लगी, जिसके बाद वो घायल होकर गिर पड़े.
आरोपियों की पहचान की जा रही
मिली जानकारी के मुताबिक, सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के गांव नगला नरपथ में ग्रामीणों के दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए जैसे ही आगे बढ़ी उसने सीधे पुलिस के ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया. इस दौरान मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी हरिभान सिंह राठौड़ को फायरिंग मे गोली लग गई.
गांव में भारी पुलिस बल तैनात
उधर, बदमाश की गोली लगने से इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज़ के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया. यहां से इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौड़ को इलाज़ के लिए हायर सेंटर अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. फिलहाल गांव मे भारी संख्या में और कई थानों के पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है और पुलिस अधिकारी आरोपियों को चिन्हित करने में जुटे हैं.