शार्ट सर्किट के कारण कपड़े की दुकान में लगी आग से लाखों का नुकसान
*शार्ट सर्किट के कारण कपड़े की दुकान में लगी आग से लाखों का नुकसान*
जौनपुर। थाना लाइन बाजार क्षेत्र में शार्ट सर्किट के कारण कपड़े की दुकान में लगी आग से दुकानदार को लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदवक थाना क्षेत्र के मढ़ी गांव निवासी रजत सिंह लाइन बाजार तिराहे पर ब्रांड फैक्ट्री के नाम से कपड़े की दुकान चलाते हैं। सोमवार की देर रात बगल के आनंद गुप्ता ने फोन के माध्यम से रजत को आग लगने की जानकारी दिया कि आपके दुकान से धुआं निकल रहा है। जानकारी मिलने पर जब रजत अपनी दुकान पर पहुंचें तो उनकी दुकान जल रही थी। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर की टीम जब किसी तरह दुकान के अंदर गई तो छत पर छेनी, हथौड़ी पड़ा हुआ था। दराज से पांच हजार रुपये नकदी भी गायब थी। पीड़ित ने घटना के पीछे किसी के आग लगाने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना के बाद रात्रि में वह स्वयं पहुंचे थे और राहत बचाव कार्य में लगे थे। घटना की जांच की जा रही हैं।