ताजा समाचार

ब्राह्मण प्रगति महासभा के संरक्षक पं० भुलेश्वर पाण्डेय को दी गयी श्रंद्धाजलि

*ब्राह्मण प्रगति महासभा के संरक्षक पं० भुलेश्वर पाण्डेय को दी गयी श्रंद्धाजलि*

करुणाकरण द्विवेदी
दैनिक वैभव उजाला

जौनपुर, सिकरारा। समाधगंज बाजार स्थित संन्तेश्वर नाथ मंन्दिर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा०राकेश मिश्र “मंगला गुरू”के आवाहन पर ब्राम्हण प्रगति महासभा की बैठक 29 नवम्बर को 12 बजे सम्पन्न हुई,जिसमें महासभा के संरक्षक पं० शेषनाथ ऊर्फ भुलेश्वर पाण्डेय गड़रहा ,रीठी निवासी 24 नवम्बर को आसामयिक मृत्यु हो जाने पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।महासभा के ज़िलाध्यक्ष मंगला गुरू अपने सम्बोधन मे अश्रुधारा बहाते हुए कहा कि पाण्डेय जी सहज सरल और मृदुभाषी व्यक्ति थे। 82 साल की उम्र मे भी सामाजिक कार्य मे रूचि रखते हुये समाज मे ही पूरा समय दिया।अनगिनत शादियाँ करवाई।गढाबाघराय के प्रधानाध्यापक रहते हुए ग़रीब बच्चों की भरपूर मदद करते रहे,उनके पढ़ाये बच्चे होनहार बनकर देश की सेवा कर रहे है,उन्हें समाज की दहेज प्रथा से बड़ी घृणा थी,बैठक मे इसे मूलत:ख़त्म करने ज़ोर देते थे,इसे अपने ही परिवार से चलाने के लिये अपने अनुज राधेश्याम पाण्डेय (ठेकेदार)को प्रेरित करते थे,उनके नको महासभा पूर्ण करने का भरपूर प्रयास करेगा।
मौक़े पर पं० रमानशंकर शुक्ल,काशी नरेश मिश्र,उदय राज मिश्र,भोले तिवारी,मनोज तिवारी,राजेश शुक्ल,राजन दूबे.सन्तोष उपाध्याय, रत्नाकर चौबे,सत्य प्रकाश दूबे,पंकज तिवारी,अनिल तिवारी,लाल उपाध्याय ने अर्पित की

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *