वाराणसी

बदमाशों ने मजदूर का भेष बनाकर, दिनदहाड़े की लुट

बदमाशों ने मजदूर का भेष बनाकर, दिनदहाड़े की लुट

महिला ने बेहोश होने का नाटक कर ,बचाई जान

वाराणसी। मंडुआडीह थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर कॉलोनी में बुधवार को दिनदहाड़े डकैतों ने महिला को बंधक बनाकर बदमाशों ने उसके कान का झाला व सोने की चेन लूट ले गए। मिली जानकारी के अनुसार विनोद कुमार सिंह जो बीएलडब्ल्यू में कार्यरथ है। वह ड्यूटी पर गए हुए थे।घर में नीलम सिंह अकेली थी तभी सामने प्लॉट पर काम कर रहे दो बदमाश उनसे बाल्टी में पानी मांगने आए उन्होंने जब दरवाजा खोला तो उसमें से दूसरे बदमाश नें उनके सर पर ईंट से वार कर उनके दोनों हाथ को मफलर से बांध दिया। नीलम सिंह ने बेहोश होने का नाटक कर अपनी जान बचाई। इसी दौरान दोनों बदमाशों ने उनके कान के सोने के झाले गले की चेन व घर में भी लूटपाट कर करके भाग गए। तभी नीलम सिंह जान बचाकर दौड़ते हुए बाहर आई,आसपास के लोग समझते तब तक बदमाश भाग निकले। घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।

Facebook WhatsApp Pinterest Messenger Twitter LinkedIn

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *