तकनीक

Realme 10 pro Series: 120Hz कर्व्ड डिस्प्ले और 108MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Realme 10 pro Series: रियलमी 10 प्रो के साथ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर और रियलमी 10 प्रो प्लस के साथ मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 5जी प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है।
स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपने नए नंबर सीरीज फोन Realme 10 pro को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत रियलमी 10 प्रो और रियलमी 10 प्रो प्लस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। रियलमी 10 प्रो और रियलमी 10 प्रो प्लस को 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा से लैस किया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन के साथ शानदार डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है। रियलमी 10 प्रो के साथ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर और रियलमी 10 प्रो प्लस के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 5जी प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है। चलिए जानते हैं फोन के अन्य फीचर्स और कीमत के बारे में…

Realme 10 सीरीज की कीमत
रियलमी 10 प्रो को डार्क मैटर, हाइपर स्पेस और नेबुला ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इस फोन के 6 जीबी रैम साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये और 8 जीबी रैम साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। वहीं रियलमी 10 प्रो प्लस को भी डार्क मैटर, हाइपर स्पेस और नेबुला ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, इसके 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये और 8 जीबी रैम साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 25,999 रुपये है। इन स्मार्टफोन्स को 14 दिसंबर से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
Realme 10 Pro Plus की स्पेसिफिकेशन और कैमरा
रियलमी 10 प्रो प्लस के साथ 6.7 इंच का फुलएचडी प्लस OLED कर्व्ड डिस्प्ले पैनल मिलता है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 800 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले के साथ 2.3मिमी का बॉटम दिया, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह कर्व्ड डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन में दुनिया के सबसे पतले बेजल वाला डिजाइन है।

वहीं डिस्प्ले के साथ 2160Hz PWM डिमिंग का पहला बैच है। डिस्प्ले के साथ बिल्ट-इन आई प्रोटेक्शन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। फोन के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर और माली-जी68 जीपीयू का सपोर्ट है।

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ ट्रिपल रियर कैमरे सपोर्ट है, जिसमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है। फोन में दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियलमी 10 प्रो प्लस में 5000mAh की बैटरी और 67W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
Realme 10 Pro की स्पेसिफिकेशन और कैमरा
रियलमी 10 प्रो के साथ एंड्रॉयड 13 आधारित रियलमी यूआई 4.0 मिलता है। फोन में 6.7 इंच का फुलएचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जो (2400 ×1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट है। फोन के साथ रैम को 16 जीबी तक वर्चुअली (8 जीबी फिजिकल और 8 जीबी वर्चुअल) बढ़ाया जा सकता है।

फोन में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का मिलता है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का मिलता है। रियलमी 10 प्रो के साथ 5000mAh की बैटरी और 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन को 29 मिनट में 50 फीसदी चार्ज किया जा सकता है।

Facebook WhatsApp Pinterest Messenger Twitter LinkedIn

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *