ताजा समाचार

चाइल्ड राइट्स एंड यू ( CRY ) के आर्थिक सहयोग से हरहुआ ब्लाक के पुआरीखुर्द गाँव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

चाइल्ड राइट्स एंड यू ( CRY ) के आर्थिक सहयोग से हरहुआ ब्लाक के पुआरीखुर्द गाँव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

वाराणसी: हरहूआ के पुआरीखुर्द ग्राम पंचायत में हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
चाइल्ड राइट्स एंड यू CRY के आर्थिक सहयोग से हरहुआ ब्लाक के पुआरी खुर्द गाँवमें निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ जिसमें कूल 125 लोगो का इलाज हूआ जिसमे 48 बच्चे सहित महिला पुरुष का इलाज हूआ जिसमे बुखार ,सर्दी ,खासी -जूकाम ,फोड़ा -फुंसी महिलाओ व किशोरियों में लिकोरिया , कमर दर्द पीरियड सम्बंधित समस्या का इलाज हूआ जिसके बाद डॉ महेन्द्र कुमार मिश्रा ( जनरल फिजिशियन ) द्वार साफ सफाई और पोषण युक्त खान पान के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया । जनमित्र न्यास की तरफ से श्रुति नागवंशी ( संस्थापक सदस्य ) ने कहा कि संस्था द्वारा यह स्वास्थ्य शिविर अति वंचित समुदाय के बीच मे वाराणसी के चार ब्लाकों के मुसहर बस्तियों में लगाया जा रहा है । बरसात के बाद इन बस्तियों में डेंगू मलेरिया खुजली की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है इसके साथ यह समुदाय आर्थिक मंदी के कारण इनके घर जे छोटे बच्चे किशोरियां और गर्भवती महिलाओं को देखा जाय तो इनके अंदर पोषक तत्व की कमी से एनीमिया की शिकार है बच्चे भी उम्र के अनुसार उनका वजन कम है । इन परिस्थितियों को देखते हुए संस्था ने यह पहल शुरू किए जिससे अति गम्भीर बीमार लोगो का चिन्हित कर उनका सही तरीके से ईलाज हो सके और हमारे टीम के सदस्यों द्वारा उनका फॉलोअप किया जा सके ।
जनमित्र न्यास से आनंद प्रकाश, शोभनाथ , प्रतिमा पांडेय, बृजेश पांडेय , सुभास प्रसाद , आंगनवाड़ी कार्यकर्ती श्रुति प्रजापति , उर्मिला पांडेय, मीरा श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *