mandhata प्रतापगढ़ न्यूज़

विकासखंड मान्धाता की ग्राम पंचायतों के लिए रोल मॉडल बना सराय नाहरराय का पंचायत भवन, जानिए क्‍या है इसकी खासियत

विकासखंड मान्धाता की ग्राम पंचायतों के लिए रोल मॉडल बना सराय नाहरराय का पंचायत भवन, जानिए क्‍या है इसकी खासियत

कहते हैं ग्राम सभा का मुखिया नेक और ईमानदार मिल जाए तो गांव की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल सकती है इस बात को साबित कर दिखाया है ग्राम प्रधान सतीश कुमार यादव उर्फ सोनू ने जहां मेनहत और इमानदारी की मिसाल पेश की है

प्रतापगढ़ 20 सितंबर : विकासखंड मांधाता के ग्राम सभा सराय नाहरराय में पंचायत भवन किसी वीआईपी ऑफिस से कम नहीं है भवन में सीसी कैमरे से निगरानी, बेहतर सुविधा के इंतजाम ग्राम प्रधान सोनू यादव ने राज्य वित्त आयोग की धनराशि से पंचायत भवन का डेकोरेशन कराया पंचायत भवन में प्रधान, सचिव, पंचायत सहायक व सभागार के अलग-अलग कक्ष हैं परिसर में इंटरलाकिंग, बाउंड्रीवाल महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग प्रसाधन के साथ ही लाइट व बिजली के कनेक्शन सीसी कैमरे से निगरानी के साथ ही प्रत्येक कक्ष में पंखा व पूरे सभागार का डेकोरेशन पंखा वीआईपी कुर्सियां आदि सुविधाओं से लैस है|

पंचायत भवन का आकर्षण खास तौर पर अंदर का वाकई काबिले तारीफ है एक और जहां ब्लॉक मांधाता का अधिकांश गांव भ्रष्टाचार के मकड़जाल में है वही पत्रकारों के जमीनी पड़ताल में सराय नहरराय का पंचायत भवन देखकर लगा कि आज भी कुछ इमानदार लोग हैं वीडियो में पंचायत भवन की सारी सुख सुविधाएं देखने के बाद आप भी कहेंगे कि ग्राम प्रधान हो तो ऐसा |

वही ग्राम प्रधान सतीश कुमार यादव उर्फ सोनू ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि मन में समाजसेवा की इच्छा जागृत हुई और पहली बार प्रधानी का चुनाव लडा और जीत भी हासिल की और अब गांव के विकास कार्यों पर फोकस है इस दौरान प्रधानसंघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबऊ भी मौजूद रहे|

हालांकि ग्राम प्रधान ने गांव में कितना विकास किया है गांव की जनता उनसे कितना संतुष्ट हैं मीडिया की पड़ताल में यह भी स्पष्ट होगा लेकिन जहां तक पंचायत भवन की बात की जाए तो प्रधान वाकई बधाई के पात्र हैं|

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *