jharkhand राष्ट्रीय

देंखे Video- ”छात्रों ने टीचर्स” को दी फेल होने की सजा… पेड़ से बांधा, कहा सजा तो मिलेगी

आपने अब तक सुना होगा कि छात्रों के फेल होने की सजा टीचर्स उन्हें देते है. लेकिन अब देश में उल्टा होने लगा है. झारखंड के दुमका में छात्रों ने अपने फेल होने की सजा टीचर्स को दी. यहां छात्रों ने टीचर्स को पेड़ में बांधकर वीडियो बनाया और उनपर कई गंभीर आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल भी किया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

पूरा मामला झारखंड के दुमका जिले में गोपीकांदर अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय का है. यहां छात्रों ने असिस्टेंट टीचर कुमार सुमन और क्लर्क सोनेराम चौड़े को आम के पेड़ से बांधकर मारपीट की. कुछ देर के बाद ही दोनों को खोल दिया गया. जिसके बाद कुमार सुमन ने गोपीकांदर पहुंचकर अपना इलाज करवाया.
ये है पूरा मामला
9वीं कक्षा के छात्रों ने मीडिया को बताया 36 छात्रों ने 9वीं की परीक्षा दी थी. बीते शनिवार को रिजल्ट आया, जिसमें 11 छात्रों का दो विषयों में डी ग्रेड आया. छात्रों सोमवार को विद्यालय के प्राचार्य रामदेव प्रसाद केशरी से मिले. उन्होंने बताया कि टीचर कुमार सुमन उन्होंने नम्बर दिए हैं. फिर छात्र टीचर कुमार सुमन के पास गए. उन्होंने टीचर से नंबर को लेकर बात की, जो कि बिगड़ती चली गई. टीचर और छात्रों में बहस शुरू हो गई. फिर छात्र क्लर्क सोनेराम चौड़े से मिले. उन्होंने भी कोई भी कागजात दिखाने से साफ मना कर दिया, जिसके बाद छात्रों ने अपना आपा खो दिया. छात्रों ने कुमार सुमन और लिपिक सोनेराम चौड़े के साथ हाथपाई करते हुए उन्हें विद्यालय परिसर में आम के पेड़ से बांधकर खूब पीटा.

Facebook WhatsApp Pinterest Messenger Twitter LinkedIn

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *