उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ न्यूज़

थाने से लगभग 300 मीटर की दूरी पर बीती रात चोरों ने जमकर मचाया तांडव

 

*नहर के पास सड़क किनारे खड़े गैस टैंकर के 4 टायर एवं रिम खोलकर रफूचक्कर हुए चोर*

 

 

*कंधई/प्रतापगढ़*

जहां एक तरफ आर्थिक मंदी एवं बेरोजगारी का दौर चल रहा है वहीं दूसरी तरफ चोरों के रोजगार की कमाई का सिलसिला बदस्तूर बिना रोक टोंक जारी है।

जब चाहते हैं,जिसे चाहते हैं लूट लेते हैं। मामला प्रतापगढ़ जनपद के कंधई थाना इलाके का है जहां बीती रात सड़क किनारे खड़े गैस टैंकर के 4 टायर को रिम सहित खोलकर चोर रफू चक्कर हो गए।

सबसे बड़ी बात यह है कि पिछले बीते एक साल से कंधई थाना इलाके के हर क्षेत्र में चोरों ने जमकर तांडव मचाया है लेकिन एक दो चोरियों को छोड़कर अभी तक किसी का खुलासा नहीं हो पाया है जिसके कारण चोरों के हौसले आए दिन लगातार सातवें आसमान पर हैं। चोरों ने तो कंधई थाना इलाके के क्षेत्रों में अपना एक बाल कायम कर रखा है लेकिन खाकी का इकबाल अर्श से फर्श पर पहुंचने के कारण आम जनमानस एवं व्यापारी पीड़ा से कराह रहे हैं।मंजर हुसैन पुत्र मोहम्मद शहीद निवासी ग्राम प्रकाशपुर थाना कंधई हनुमानगंज का निवासी है।पीड़ित एक चालक है जो अपने परिवार के पालन पोषण के लिए गैस टैंकर चलाता है।पिछले कुछ दिनों से पीड़ित अपने टैंकर जिसका नंबर UP 53 FT 1544 को कंधई थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर नहर के किनारे खड़ा किया था क्योंकि उसके घर जाने का कोई रास्ता नहीं है।आज बीती रात चोरों ने टैंकर के 4 टायर रिम सहित खोल ले गए। सुबह जब पीड़ित ड्राइवर गैस टैंकर के पास आया तो टायर एवं रिम गायब देख उसके होश उड़ गए। पीड़ित के अनुसार चोरी हुए टायर एवं रिम की कीमत लगभग 150000 है। पीड़ित ने घटना की सूचना कंधई थाने में लिखित तहरीर के रूप में दी। तहरीर के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि कहीं न कहीं कभी भी किसी को यह चोर निशाना बनाकर उनकी गाढ़ी कमाई के हिस्से से अपनी झोली भर रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि ऐसे छोटे-मोटे मामलों को लेकर खाकी टालमटोल करती है जिसके कारण आए दिन चोर इस तरह का खुलेआम तांडव मचा रहे हैं।अब देखना यह है कि कंधई पुलिस क्या इन चोरों के हौसलों को तोड़कर उन्हें गिरफ्तार कर पाती है या यह सिलसिला बदस्तूर इसी तरह चलता रहेगा।

*अखण्ड प्रताप सिंह दैनिक वैभव उजाला*

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *