automobile अर्थव्यवस्था तकनीक

Scorpio-N ने किया ऑटोमैटिक और 4व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमतों का खुलासा, जानें वेरिएंट अनुसार कीमतें

नया महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पेट्रोल ऑटोमैटिक वर्जन 4 वेरिएंट्स- Z4 7-सीटर Z8 7-सीटर Z8L 7-सीटर और Z8L 6-सीटर में पेश किया जाएगा। डीजल 2WD ऑटोमैटिक वर्जन 5 वेरिएंट में आएगा जिसमें Z4 7-सीटर Z6 7-सीटर Z8 7-सीटर Z8L 7-सीटर और Z8L 6-सीटर शामिल हैं।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Scorpio-N के ऑटोमैटिक और 4व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमतों का इंतजार कर रहे ग्राहकों का आज इंतजार खत्म हो गया। कंपनी ने इन दोनों वेरिएंट की कीमतों का खुलासा कर दिया है, जिसकी शुरूआती कीमत 15.45 लाख एक्स-शोरूम है। हालांकि सभी मॉडल्स के एमटी वेरिएंट्स में लगभग 2 लाख रुपये का अंतर देखने को मिल सकता है। आइये वेरिएंट के हिसाब से समझे इसकी कीमतें।

ऑटोमैटिक और 4व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमतें
स्कॉर्पियो-एन Z4 पेट्रोल की कीमत 15 लाख 45 हजार एक्स-शोरूम तय की गई है।
स्कॉर्पियो-एन Z4 डीजल की कीमत 15 लाख 95 हजार एक्स-शोरूम तय की गई है।

स्कॉर्पियो-एन Z6 डीजल की कीमत 16 लाख 95 हजार एक्स-शोरूम तय की गई है।

स्कॉर्पियो-एन Z8 पेट्रोल की कीमत 18 लाख 95 हजार एक्स-शोरूम तय की गई है।

स्कॉर्पियो-एन Z8 पेट्रोल की कीमत 19 लाख 45 हजार एक्स-शोरूम तय की गई है।

स्कॉर्पियो-एन Z8L पेट्रोल की कीमत 20 लाख 95 हजार एक्स-शोरूम तय की गई है।

स्कॉर्पियो एन ऑटोमैटिक और 4-व्हील ड्राइव वेरिएंट
स्कॉर्पियो एन ऑटोमैटिक और 4-व्हील ड्राइव वेरिएंट के केबिन के अंदर कितने सीटें होंगी, इंटरनेट पर इसकी डिटेल्स पहले ही लीक हो चुकी है। नया महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पेट्रोल ऑटोमैटिक वर्जन 4 वेरिएंट्स- Z4 7-सीटर, Z8 7-सीटर, Z8L 7-सीटर और Z8L 6-सीटर में पेश किया जाएगा। डीजल 2WD ऑटोमैटिक वर्जन 5 वेरिएंट में आएगा, जिसमें Z4 7-सीटर, Z6 7-सीटर, Z8 7-सीटर, Z8L 7-सीटर और Z8L 6-सीटर शामिल हैं। ये दोनों वेरिएंट स्कॉर्पियों एन के टॉप वेरिएंट के रूप में आ रहे हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *