ताजा समाचार

सैदपुर बैंक लूटकांड के आरोपी बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, गोली लगने से एक जख्मी*

*सैदपुर बैंक लूटकांड के आरोपी बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, गोली लगने से एक जख्मी*

गाजीपुर। सैदपुर थाना क्षेत्र के देहरा कला रेलवे क्रासिंग पर मंगलवार देर रात पुलिस की बदमाशो से मुठभेड़ हुई। बदमाशों की फायरिंग के जवाब में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल बदमाश और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। घायल बदमाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए दोनो बदमाश बैंक लॉकर चोरी मामले में शामिल थे। बदमाशों ने ग़ाज़ीपुर में यूबीआई की सैदपुर शाखा में 8 मई को कई लॉकर तोड़कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए बदमाश आलम शेख और ताहिर शेख झारखण्ड के रहने वाले हैं।पुलिस बदमाशों के बाकी नेटवर्क को खंगाल रही है। एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि चेकिंग के दौरान सामने से काले रंग के पैशन प्रो मोटरसाइकिल से आ रहे दो व्यक्तियो को रोकने का प्रयास किया गया तो दोनो व्यक्ति बचकर बाइक भागते हुए पुलिस टीम पर फायर कर भीमापार की तरफ भागने लगे। बदमाशों के द्वारा चलाई गई गोली थानाध्यक्ष सैदपुर के बुलेटप्रूफ जैकेट में धस गई। तत्काल थानाध्यक्ष सैदपुर व स्वाट टीम के द्वारा उन बदमाशों का पीछा करते हुए घेराबन्दी करने का प्रयास किया गया। स्वाट टीम व सैदपुर थाना टीम से घिर जाने पर बदमाश दूसरी तरफ भागना चाहे तभी बाईक फिसल कर गिर गई। जिसपर बदमाश पुलिस टीम पर फायर करते हुए पैदल ही भागने लगे, पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा तथा एक अन्य साथी को मौके से भागते समय पुलिस टीम ने बल प्रयोग कर गिरफ्तार लिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *