ताजा समाचार

जनपद में 16 सितम्बर से 30 सितम्बर तक गांव-गांव में आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड कैम्प का होगा आयोजन

जनपद में 16 सितम्बर से 30 सितम्बर तक गांव-गांव में आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड कैम्प का होगा आयोजन
—————-
प्रतापगढ़। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना माननीय मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 शासन की उच्च प्राथमिकता वाली जनकल्याणकारी योजना है। योजनान्तर्गत चिन्हित लाभार्थी परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज आबद्ध निजी चिकित्सालयों/शासकीय चिकित्सालयों में अनुमन्य किया गया है। योजनान्तर्गत ग्राम की आशा कार्यकत्री द्वारा चिन्हित लाभार्थी परिवारों को मा0 प्रधानमंत्री जी अथवा मा0 मुख्यमंत्री जी का पत्र अथवा आरोग्य कार्ड (प्लास्टिक कार्ड) उपलब्ध कराया गया है। उन्होने बताया है कि माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में दिनांक 16 सितम्बर 2021 से 30 सितम्बर 2021 तक ‘‘आपके द्वारा आयुष्मान-2.0’’ पखवाड़ा स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड कैम्प का गांव-गांव में आयोजन कराया जायेगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने योजना का समुचित लाभ पाने हेतु लाभार्थी परिवारों से कहा है कि वह अपना एवं अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य का गोल्डेन कार्ड बनवाने के लिये आधार कार्ड, राशन कार्ड के साथ-साथ आशा कार्यकत्री द्वारा उपलब्ध कराया गया मा0 प्रधानमंत्री जी अथवा मा0 मुख्यमंत्री जी का पत्र अथवा आरोग्य कार्ड (प्लास्टिक कार्ड) लेकर कैम्प में उपस्थित होकर ‘‘गोल्डेन कार्ड’’ बनवा लें ताकि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें निःशुल्क चिकित्सीय लाभ पाने में तात्कालिक रूप से कोई असुविधा न हो। योजना से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिये जिला मुख्यालय पर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय अथवा अपने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्पर्क किया जा सकता है।
—————-
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *