- Homepage
- ताजा समाचार
- बदमाशों को संरक्षण में जिला पंचायत समेत पांच गिरफ्तार, भेजे गए जेल
बदमाशों को संरक्षण में जिला पंचायत समेत पांच गिरफ्तार, भेजे गए जेल
बदमाशों को संरक्षण में जिला पंचायत समेत पांच गिरफ्तार, भेजे गए जेल
लालगंज/प्रतापगढ़
बदमाशों को संरक्षण देने के मामले को लेकर लालगंज कोतवाली पुलिस ने एक जिला पंचायत सदस्य व उसके साथियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली पुलिस के अनुसार मुखबिर खास की सूचना पर रविवार को शाम करीब 6:30 बजे जेठवारा थाना क्षेत्र के बढ़ानी स्थित कपिल वर्मा के पोल्ट्री फार्म पर घेराबन्दी की गई। पुलिस को देख वहां पर मौजूद आरोपीगण भागने का प्रयास किये लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाल लालगंज कमलेश पाल के अनुसार पुलिस ने पोल्ट्री फार्म से लालगंज तृतीय से विश्वास प्रकाश उर्फ वीरू नागर पुत्र विवेक प्रसाद निवासी लालगंज व पोल्ट्री फार्म संचालक कपिल वर्मा पुत्र राजाराम वर्मा निवासी बढ़नी, राजेंद्र वर्मा पुत्र देवी प्रसाद वर्मा निवासी बढ़नी, नीरज वर्मा पुत्र राम लखन वर्मा वह लालगंज के भदारी कला निवासी सर्वेश गौतम पुत्र उमेश गौतम को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक तमंचा तथा एक एक्सयूवी कार की बरामदगी भी की गई है। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिसिया पूछताछ में जानकारी मिली की रविवार सुबह जलेसरगंज में व्यापारी को गोली मारकर घायल करने वाले तीनों बदमाशों के साथ इनकी भी संलिप्तता है। आरोपियों ने बताया कि जलेशरगंज में व्यापारी मनीष को गोली मारकर घायल करने के तीनों बदमाश यहां पोल्ट्री फार्म पर आए थे। इसके बाद यहां से लक्ष्मणपुर की ओर चले गए। यह जानकारी मिलने के बाद एसपी सतपाल अंतिल के निर्देशन में पुलिस ने रघवापुर जंगल की घेराबंदी की। इसके बाद मुठभेड़ के दौरान तीनों बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए। इधर जिला पंचायत सदस्य समेत गिरफ्तार सभी पांचों आरोपियों को सोमवार को जेल भेज दिया गया।