- Homepage
- ताजा समाचार
- चुनावी रंजिश में युवक को जान से मारने की कोशिश का आरोप, युवक ने भागकर बचाई अपनी जान
चुनावी रंजिश में युवक को जान से मारने की कोशिश का आरोप, युवक ने भागकर बचाई अपनी जान
*चुनावी रंजिश में युवक को जान से मारने की कोशिश का आरोप, युवक ने भागकर बचाई अपनी जान*
*बाघराय/प्रतापगढ़*
पंचायत चुनाव को खत्म हुए कई महीने बीत चुके हैं लेकिन चुनावी रंजिशों के कारण आए दिन मारपीट आदि की घटनाएं घटित हो रही हैं।ऐसा ही एक मामला जिले के बाघराय थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव में सामने आया है।जहां पर पीड़ित अरविंद सरोज
रात में जन्माष्टमी के कार्यक्रम से वापस लौट रहा था और इसी दौरान उसको मारना शुरू कर दिया जाता है।पीड़ित का आरोप है कि जन्माष्टमी के कार्यक्रम में शामिल होने नारंगपुर गया हुआ था। रात में लगभग 12:30 बजे अपने घर वापस लौट रहा था। रास्ते में एनवीएस स्कूल के पास गांव के ही पूर्व प्रधान वीरेन्द्र कुमार,बृजेश कुमार नाई,सुधाकर मिश्र,लालजी सरोज सभी लोग चुनावी रंजिश के कारण सड़क पर अपनी मोटर साइकिल लगाकर हांकी,डंडा,देशी कट्टा, पिस्टल लेकर मेरा रास्ता रोककर कनपटी पर तमंचा लगाकर भद्दी -भद्दी जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की नीयत से कहा कि आज तुम्हारे जीवन का आख़िरी दिन है और हांकी डंडे से पीटने लगे।तब मैं हल्ला गुहार मचाते हुए गांव की तरफ भागा। शोर सुनकर गांव वाले इकठ्ठा हो गए।दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भागने लगे। उनमें से एक व्यक्ति सुधाकर मिश्र को गांव वालों ने दौड़ाकर कट्टे व बाइक के साथ पकड़ लिया।गांव वालों ने पुलिस को फ़ोन करके सूचना दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची बाघराय पुलिस ने दबंग युवक को मोटर साइकिल और कट्टे के साथ थाने लेकर आई। पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत दर्ज करके जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।