ताजा समाचार मड़ियाहूं

एनसीसी कैडटों ने जरूरतमंदों के साथ खड़े होकर मास्क का वितरण किया

मड़ियाहूँ लाइव संवाद स्थानीय पीजी कॉलेज मडियाहूँ के एनसीसी छात्रों ने शुक्रवार की सुबह कॉलेज परिसर में ही जरूरतमंदों को सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए मास्क पहनाया। 98 यूपी बटालियन के कमान्डिग आफिसर कर्नल एस. के. मिश्रा एवं सूबेदार मेजर अशोक कुमार के निर्देशन में कोविद 19 यानी कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए एनसीसी कैडटों ने जरूरतमंदों के साथ खड़े होकर मास्क का वितरण किया। इस दौरान एनसीसी कैप्टन एस.के. पाठक एनसीसी छात्रों के साथ मौजूद रहे। उसके बाद मोबाइल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एस.के. मिश्रा ने एनसीसी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से पूरा विश्व दहला हुआ है। कोरोना वायरस की भयंकर स्थिति इतनी गंभीर है कि विश्व में आए दिन हजारों की संख्या में लोग मौत के गाल में समा जा रहे हैं। इसलिए एनसीसी के सभी छात्र सरकार द्वारा सुझाएं गए लाक डाउन का पालन करें एवं सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना वायरस से बचने के लिए कारगर दवा है। इस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एनसीसी छात्र बाहरी लोगों को बताकर जागरूक करने का काम करें। जरूरत नहीं हो तो घरों से बाहर बिल्कुल ना निकले अगर बाहर जाते हैं तो मुंह पर मास्क लगाकर ही जाएं। खुद के जीवन से बचे और दूसरों के जीवन को बचाएं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *