- Homepage
- लेखक के कलम से
- कोई किसी का अपमान क्यों करता है ????????
कोई किसी का अपमान क्यों करता है ????????
अपमान
कोई व्यक्ति दूसरे का अपमान क्यों करता है ??? क्या आपने कभी सोचा है ??
वैसे तो हम भी बिना कारण बहुतों का अपमान कर देते हैं .हमारा अपना अपमान भी बहुत बार होता है.संसार का सारा व्यवहार एक दूसरे का अपमान करने पर टीका है.जैसे पति अपनी पत्नी का अपमान करता है.पिता अपने बच्चों का अपमान करता है.नोकरी देने वाला अपने नोकर का अपमान करता है मतलब जो भी ताकतवर 🤨 है वो कमज़ोर😟 का अपमान करता है.अगर हम शक्तिशाली हैं तो अपमान के बदले में लड़ाई करते हैं ओर अगर लड़ने की शक्ति नही होती तो हम अपमान सह ☹️लेते हैं.खुद को कमज़ोर ओर असहाये (HELPLESS) मान लेते हैं. हमे छोटे होने का एहसास होने लगता है , ऐसा लगता है जैसे हमारी आत्मा कुचली गयी हो self Confindence खत्म होता जाता है ओर जब self confidence खत्म होता है तो इंसान शराब ,जुए, नशे जैसी गलत आदतों में सुख ढूंढता हैं.मन से बीमार हो जाता है ।
पर,कोई किसी का अपमान क्यों करता है ????????
कोई किसी का अपमान करता हैं सामने वाले को कमजोर दिखाने ओर खुद को बड़ा सिद्ध करने के लिये की मैं कितना बड़ा हूँ और शक्तिशाली हूँ मेरा रोब ओर डर कितना है सब में .मेरे सामने कोई बोलता तक नही ऐसा करने वाला खुद को बड़ा सिद्घ करने का प्रयास करता है.
अपमान करने वाले को अपनी शक्ति पर भरोसा ही नही होता है। दूसरों को challenge देकर वो अपनी शक्ति पर विश्वास प्राप्त करने की कोशिश करता है.
क्या ये सच नही है ,की जब हम किसी का अपमान करते हैं तो ये दिखाते हैं कि हमें अपनी शक्ति पर भरोसा ही नही .ऐसे लोगों के लिए ज़िन्दगी एक struggle बन जाती है वो कभी भी खुश नही रह पाते.ऐसे लोग हरेक के लिए negative ही सोचते चले जाते हैं.फिर वो पति या पत्नी ही क्यों न हो .
हमे ऐसा ही लगता रहता है मुझे अपना रोब , ताकत सिद्ध करनी होगी नही तो लोग हमें कुछ समझेंगे ही नही ओर हम किसी के गुलाम बन जाएंगे.
पर ,क्या हमने कभी सोचा है की दूसरो को दुश्मन मानने के बदले हमारी Help करने वाले सहयोगी मान लें. मतलब दूसरे इंसान को प्रेम दें तो उसको नीचा दिखाना.उसका अपमान करने की जरूरत ही नही होगी. पर प्रेम करने के लिए self Confidence जरूरी है.
जिसे अपनी शक्ति पर विश्वास नहीं वो प्रेम कर ही नही सकता.मतलब जिसका दिल ,मन आत्म विश्वास से भरा होता है वो न तो किसी का अपमान करता है न अपमान को स्वीकार (Accept) करता है .उसको ज़रा भी फर्क नही पड़ता कि कोई उसका अपमान कर रहा है. क्योंकि उसका दिल प्रेम से भरा हुआ है …… अपने लिए ओर सामने वाले के लिए भी क्या ये सच नही लोग ज्ञान की बड़ी बड़ी बातें करते हैं पर simple सी बाते नही समझ पाते.