गुरुनानक जी के 551वें जयंती के पावन पर्व पर नगर पंचायत द्वारा नहीं करायां गया गुरुद्वारे के बाहर नहीं कराया गया साफ सफाई सिख समुदाय के लोगों में आक्रोश
मडियाहूँ स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना द्वारा गुरुनानक जी के 551 वें जयंती के पावन पर्व पर सिख समुदाय के साथ सौतेला व्यवहार किया।सदरगंज वार्ड स्थित गुरुद्वारे पास व मिश्राना वार्ड मे गुरुनानक शाहीं गुरुद्वारे के पास गंदगी मौजूद नगरपंचायत अध्यक्ष ने नहीं कराया सफाई।
सिख समुदाय के लोगों में नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रति आक्रोश व्याप्त हैं। सिख समुदाय के लोगों का कहना हैं की नगर पंचायत अध्यक्ष को हमारा त्योहार रास नहीं आता जब की समस्त समुदाय के धार्मिक त्योहारों पर अध्यक्ष द्वारा सफाई से लेकर चुना व केमिकल का छिडकाव तक कराया जाता है।क्या सिख समुदाय के लोग नगर पंचायत के सीमा के बाहर रहते है।आखिर नगर पंचायत अध्यक्ष की सिख समुदाय के लोगों प्रति क्या मन्शा है यह तो वहीं जान सक्ति है।
इसी कडी में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पति डा.परमजीत सिहं ने कहां की हमारे कार्यकाल में किसी भी समुदाय व उनके पर्व पर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती गई थी।साफ सफाई चूने के छिडकाव पानी व्यवस्था आदि की जाती थी मगर वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना को भी सोचना चाहिए।
जयंती के अवसर पर गुरुद्वारे में सारे दिन भजन किर्तन व लंगर जारी रहा। मुख्य रुप से गुरूद्वारे के पदाधिकारियों में सरदार डा. परमजीत सिहं, स्वर्ण सिहं टीटू, कवलजीत सिहं गब्बर, सोनू सिहं, सरदार सिहं, रम्मी सिहं,सतपाल सिहं सहित आदि लोग रहे।