11000 वोट हाईटेंशन तार उपर गिरने से बाईक चालक की मौके पर ही जलने से मौत।
11000 वोट हाईटेंशन तार उपर गिरने से बाईक चालक की मौके पर ही जलने से मौत।
मड़ियाहूँ स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जोगापुर नहर पुलिया के पास 11000 वोट हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कैलावर गांव निवासी डॉ अमित यादव 40 वर्ष मड़ियाहूँ क्षेत्र के रसूलपुर गांव में क्लीनिक चलाते हैं सोमवार को 1:30 बजे क्लीनिक बंद कर अपनी बाईक सी.डी. डिलक्स यू. पी.62 क्यु 1481
से घर वापस जा रहे थे वह जैसे ही नहर पुलिया के पास पहुंचे ऊपर से जा रहा 11000वोट हाईटेंशन तार उनके ऊपर टूट कर गिर गया और वह मौके पर ही धू धू कर जलने लगे मौके पर भारी भीड़ इक्टठा हो गई लोगों ने बिजली विभाग को सूचना दी विभाग ने लाईट काट दिया सूचना पाते ही मड़ियाहूँ पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लायीं वहां डाक्टरों मृत घोषित कर दिया।
घटना के वजह से मड़ियाहूँ जौनपुर मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई शव उठाने के बाद पुलिस ने वाहनों को पास कराया पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।