- Homepage
- ताजा समाचार
- ईदुल अजहा व रक्षाबंधन को ले कर तहसील सभागार मे शांति कमेटी की बैठक अधिकारियों के साथ
ईदुल अजहा व रक्षाबंधन को ले कर तहसील सभागार मे शांति कमेटी की बैठक अधिकारियों के साथ
ईदुल अजहा व रक्षाबंधन को ले कर तहसील सभागार मे शांति कमेटी की बैठक अधिकारियों के साथ
मड़ियाहूँ स्थानीय तहसील सभागार में के ईदुल अजहा व रक्षाबंधन के त्यौहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक है अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश की अध्यक्षता में संपन्न हुई अपर जिलाधिकारी वित्त ने शासन की गाइड लाइन की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है त्यौहार धूमधाम से हंसी खुशी के वातावरण में मनाए जाएं परंतु कोरोना से अपने तथा अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें कोई परंपरा यदि सार्वजनिक है जिसमें भीड़ भाड़ हो तो ऐसे परंपरा की मनाही है अपने घरों में रहकर पर्व को खुशी खुशी मनाएं भीड़ भाड़ से बचें उन्होंने यह भी कहा कि 5 अगस्त को अयोध्या में हो रहे राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए कहीं से कोई व्यक्ति अजोध्या नहीं जाएगा अपने घरों पर ही रह कर के खुशियों का इजहार करें इस अवसर पर नगर के फिरोज अंसारी हाजी ईशा फारुकी पेश इमाम मौलाना अजहरूद्दीन चंद्रभान यादव राधा कृष्ण शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कस्बे में पानी और साफ सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए जिसके लिए टाउन एरिया के आए प्रतिनिधि ने आश्वस्त किया कि कुर्बानी के जानवरों के खून व नालीयों की साफ-सफाई पानी और मलवा ले जाने की पूरी व्यवस्था होगी नागरिकों ने प्रशासन को भी आश्वस्त कराया कि मड़ियाहूँ तहसील का इतिहास रहा है कि यहां पर गंगा जमुनी तहजीब रही है और कभी कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है और ना घटने पाएगी शासन के गाइडलाइन के अनुसार हम अपना त्यौहार मनाएंगे प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह उप जिलाधिकारी कौशलेश मिश्रा अनुराग प्रसाद क्षेत्राधिकारी विजय सिंह प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन एवं कस्बे के संभ्रांत नागरिक विनोद कुमार सेठ लाल प्रताप सिंह कपिल राइन दिलीप कुमार जायसवाल सुनील कुमार साहुं अत्ताउल्लाह खा शहजादे सभासद जहांगीर अंसारी मोहनलाल चौरसिया सहित सैकडो नगर वासी उपस्थित रहे।
*********************************
काल करे 7039403464
**********************************
**********************************