सपा कार्यकर्ता राजवीर यादव अपने समर्थकों के साथ सरकार के खिलाफ किया नारेबाजी
अफ्फान हाशमी
प्रभारी मडियाहूं
मड़ियाहूँ गुरुवार की रात कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों कि बदमाशों द्वारा हत्या किए जाने के विरोध में सपा नेता ने नगर के गांधी तिराहे पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंचे पुलिस बल के साथ कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन एवं उपजिलाधिकारी मड़ियाहूँ कौशलेश मिश्रा ने सपा नेता को गिरफ्तार कर पुतला उनके हाथों से छीन लिया जिससे पुतला जलाने का प्रयास विफल हो गया।
मड़ियाहूँ विधानसभा के युवा सपा नेता राजवीर यादव ने शुक्रवार को अपराहन 3 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का पुतला लेकर बाइक से अपने साथियों के साथ कोतवाली के गांधी तिराहे पर पहुंचे। सूचना पर पहले से ही कोतवाली पर तैनात एसडीएम कौशलेस मिश्रा एवं कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन अपने फोर्स के साथ युवा सपा नेता राजवीर यादव को धर दबोचा और उनके हाथों से पुतला छीनकर उसे गिरफ्तार कर थाने ले जाने लगे जिससे उनके कार्यकर्ताओं ने हत्यारों को फांसी देने और योगी सरकार के खिलाफ नारे लगाते रहे। पुलिस ने राजवीर को गिरफ्तार कर थाने में रख कर अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी हुई। इस दौरान युवा सपा नेता ने कहा कि योगी सरकार पूरी तरह अपराधियों पर लगाम लगाने में विफल हो गई है। उनके राज्य में गुंडागर्दी बलात्कार और आज पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। जिसके कारण सरेआम कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई और उतनी ही संख्या में पुलिस घायल है। जो अपराध का सबसे बड़ा सबूत प्रदेश में देखने को मिल रहा है।