ताजा समाचार

ग्रामीणों ने किया नेवढ़िया पुलिस का किया माला पहनाकर स्वागत ।

ग्रामीणों ने नेवढ़िया पुलिस का किया माला पहनाकर स्वागत ।
नेवढ़िया,मड़ियाहूं आज थानाध्यक्ष राजनरायन चौरसिया सोमवार को सुबह करीब 10 बजे अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र मे भ्रमण के लिए निकले थे कि ज्यो ही जयसिंहपुर गाँव मे पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को निवेदन कर रुकवा लिया गाड़ी में बैठे थानाध्यक्ष के अलावा अन्य पुलिस कर्मियों को भी माला पहनाकर स्वागत किया। ग्रामीणों ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में जहां लोगों को सुरक्षित रखने के लिए घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है वही पुलिस हम लोगों को सुरक्षित रखने के लिये दिन रात मेहनत कर रही है जो स्वागत योग्य है। इसलिए इनका सम्मान करना अति आवश्यक है।और थानाध्यक्ष नेवढ़िया राजनारायण चौराशिया ने ग्रमीणों से कहा कि आपलोग बिना मतलब के घर से बाहर मत निकालें अपने घरों में रहें।और अगर गेहूँ काटते हैं तो वहां भी आप एक दूसरे से 2 मीटर दूरी बनाकर गेंहू की कटाई करें और आप जब भी बाहर निकालें तो माक्स या गमछा से मुंह को ढक के चलें।तभी हम इस कॅरोना वायरस को दुर भगा सकेगें।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *